जेसीबी एक ऐसा मशीन है की जहाँ जेसीबी का काम चल रहा है और वहाँ से कोई इंसान गुजरता है वो चाहे बड़ा हो या छोटा हो लेकिन एक बार जरूर JCB का काम देखने के बाद ही जाएगा | जेसीबी एक ऐसा मशीन हो गया है आज के जमाने में छोटा बच्चा भी हो तो वो भी खिलौना में jcb भी पसंद करता है क्या आपको पता है कि अगर हम 1 घंटे जेसीबी को चलाते हे तो वो कितना डीजल को यूज़ करेगा
लेकिन आपने कभी सोचा है कि जेसीबी कितना एवरेज देती है इसे 1 घंटे चलाने में कितना डीजल खर्च होता है आप लोगों ने कभी ना कभी आपके घर के आस पास में या तो रोड पे जेसीबी को खुदाई करते तो देखा ही होगा तब आपके मन में ये सवाल तो जरूर आया होगा जेसीबी को चलने में कितना खर्च आता है और वह कितना एवरेज देता है
1 लीटर डीजल में जेसीबी कितना माइलेज देती है
जेसीबी जैसे बड़े मशीन का माइलेज किलोमीटर में निकाला जाता है एक लीटर डीजल के जिंसी बी 10 या 15 मिनट तक 13% लूट पे चल सकती है अगर हम 1 घंटे जेसीबी को चलाएं तो ये पाँच से सात लीटर फ्यूल का खर्च करती है और उसी जगह पे अगर हम फुल लोड पर जेसीबी को चलाएं तो वो 10 लीटर से भी ज्यादा डीजल का खर्च करती है उम्मीद करते हैं आपको इस बात से पता चल गया होगा कि जेसीबी कितना माइलेज देती है
जेसीबी में मंथली मेंटेनेंस कितना आता है
जेसीबी का इस्तेमाल तोड़फोड़ करने के लिए किया जाता है अगर हम जेसीबी की कम्पेरिज़न दूसरे मशीनों से या तो दूसरे विकल्प से कर रहे हैं उसके मुकाबले में जेसीबी का मेंटेनेंस ज्यादा आएगा क्योंकि हमको जेसीबी को तोड़फोड़ करने की जगह पे ही यूज़ करना है उसका जो चलाने का तरीका है वो पूरा डिफरेंट है बाकी सारे मशीन के मुकाबले उस वजह से अगर आपकी जानकारी के लिए बता दें तो जेसीबी को मेंटेनेंस मिनिमम 12000 से लेके 30,000 के बीच में आता है