Aadhar Card Se Personal Loan ; PMEGP Loan Process

Aadhar Card Se Personal & Business Loan Kai se Le | PMEGP Loan Process 💸💸 PMEGP Loan | Aadhar Card Se Personal Loan

अगर आप भी सरकार की इस योजना के तहत यह कार्ड बनवा लेते हैं तो आपको हर सरकारी योजना में लोन मिलेगा और बैंक वाले तो आपको हाथ जोड़कर लोन देंगे साथ ही इस लोन पर आपको 25% की सब्सिडी भी मिले गी इस कार्ड का नाम उद्योग आधार सर्टिफिकेट है जिसपर आपको ₹10,00,000 तक लोन मिलता है इस योजना की अधिक जानकारी और आवेदन का तरीका जानने के लिए अप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाइए

सरकार नया बिज़नेस को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है और बहुत सारी योजनाएं शुरू कर रही है इन सभी योजनाओं के बारे में हम आपको इस वेबसाइट डीटेल्स में शेयर करेंगे किस तरीके से आवेदन करना है क्या प्रोसेसर क्या है

आज के इस आर्टिकल में हम प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) लोन स्कीम के बारे में बताने वाले है की ये PMEGP स्कीम क्या है, इसमेओ कौन कौन लोन ले सकता है और इसमें आवेदन कैसे करना है?

Next Loan : आपको भी मिल सकती है ₹10,000 जानें आपके पास है इस बैंक में खाता

PMEGP क्या है ?

प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) एमएसएमई (MSME) मंत्रालय द्वारा संचालित एक क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी कार्यक्रम है. जिसका उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा करना या रोजगार को बढ़ावा देना है.

गवर्नमेंट ने इस योजना को उसके लिए लांच किया है जो महिलाएं गांव में अपना गृह उद्योग स्टार्ट करना चाहते हैं या तो खुद का कोई बिजनेस स्टार्ट करना चाहते या तो कोई खुद का स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं उन सभी लोगों के लिए यह योजना का आयोजन किया गया है और इस योजना का लाभ लेते हुए आप स्टार्टअप भी शुरू कर सकते हो अपने सपनों की दुनिया तक पहुंच सकते हो

पीएमईजीपी योजना के तहत बेरोजगार युवाओं और महिलाओं जो अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करने जा रहे हैं या खुद का बिज़नेस शुरू कर रहे हैं उन लोगों को 1,00,000 से लेकर 50,00,000 तक का लोन मिलेगा और जिसकी सब्सिडी 15% से लेख 35% तक की आपको दी जाएगी

Aadhar Card Se Personal Loan

अगर आपने इस योजना में आवेदन किया है और यहां से आपको लोन भी मिला है फिर भी आपका खुद का गुरु उद्योग होगा महिला मंडल का गृह उद्योग होगा तो आपको महिला मंडल के योजना में भी आप अप्लाई कर सकते हो और वहां से भी आपको एक अच्छी रकम का लोन भी मिल सकता है मतलब एक साथ आपको 2 लोन मिल सकती है

योजना नेमPMEGP
ब्याज दरअलग-अलग बैंको में अलग-अलग हो सकती है.
आयुन्यूनतम 18 वर्ष
लोन राशी₹50 लाख तक
आवेदकबिजनेस मालिक, स्वयं सहायता समूह, संस्थान या चैरिटेबल ट्रस्ट
सब्सिडी15% से 35%

आवश्यक दस्तावेज PMEGP लोन

  • आवेदक का पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड
  • आवेदक का पैन कार्ड भी अनिवार्य है.
  • फॉर्म भरने के लिए पासपोर्ट साइज फोटो
  • अपने बिजनेस या प्रोजेक्ट की फूल रिपॉर्ट
  • आवेदक आठवी पास है तो 8वीं का सर्टिफिकेट
  • आवेदक किसी विशेष केटेगरी से संबंधित है तो उसका प्रमाण पत्र
  • उद्यमी विकास कार्यक्रम (EDP) सर्टिफिकेट ( यदि आपके पास हो तो)
  • ओबीसी, एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिक, विकलांग या किसी विशेष क्षेत्र से संबंधित होने पर उसका सर्टिफिकेट

Neat Loan : Stand UP Indian Loan Apply Process 2024

Aadhar Card Se Personal Loan PMEGP लोन के लिए आवेदन केसे करें?

PMEGP लोन योजना में आवेदन करने के लिए आप पहले जनसमर्थ पोर्टल पर अपनी योग्यता की जांच कर सकते है.जिसके बाद अगर आप योग्य होते है तो आपको PMEGP लोन के ऑफिशल वेबसाईट पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा, जहां पर आप पुरा आवेदन कंपलीट कर सकते है.

इस योजना में आवेदन करने के लिए पीएमईजीपी ऑफिसियल पोर्टल पे जाके भी आप आवेदन कर सकते हो

  • सबसे पहले PMEGP की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
  • फिर वेबसाइट में आपको “Application For New Unit” का ऑप्शन देखने को मिलेगा जहां पर क्लिक करना होगा.
  • अगले पेज में आपके सामने PMEGP लोन का पूरा फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
  • इस फॉर्म में आपको अपना आधार नंबर, Enrollment ID, नाम, जन्म तिथी, जिला और राज्य जैसी जरुरी चीजें फिल करनी होगी.
  • यहां कुछ जरुरी सर्टिफिकेट (जैसे EDP सर्टिफिकेट या जाती प्रमाण पत्र) भी अपलोड करने होंगे.
  • सारी जानकारी मरने के बाद “Save Application Data” पर क्लिक करना होगा
Business Loan: इस सरकारी स्कीम में 35% सब्सिडी पर मिल रहा लोन | PMEGP Loan Process Apply Online

मुझे ये लोन मिलेगा कि नहीं वो चेक कैसे करें

  • सबसे पहले इस लिंक http://kviconline.gov.in/pmegp/ पर क्लिक करें.
  • फिर PMEGP Online Application वाले सेक्शन में जाएं.
  • यहां अपनी Application ID डालकर “View Status” पर क्लिक करें.
  • अब आप यहां अपने PMEGP लोन का स्टेट्स देख सकते है.

Description: इस लॉन्च के रिगार्डिंग आपके दिमाग में कोई भी डाउट है या इस आर्टिकल में हमने जो जानकारी आपसे शेयर किए अगर उसमें आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है और आप पी एम ई जी पी लॉन की हेल्प लाइन नंबर 1800 3000 0034 पर जाकर कॉल भी कर सकते हो पर वहाँ से भी आप सारी जानकारी के बारे में पता कर सकते हो ये जो जानकारी हमने आप तक पहुंचाई है वो भी सारी गूगल से ली गयी है हम किसी भी प्रकार का कोई दावा नहीं करते आप हेल्प लाइन नंबर पे जाके सारी डिटेल्स चेक कर सकते हो अगर आपके दिमाग में कोई भी किसी भी प्रकार का डाउट है तो

Leave a Comment